एकता कपूर का फेमस सीरियल ‘नागिन 5’, बंद होने जा रहा शरद मल्होत्रा ने इस तरह कहा अलविदा!
नई दिल्ली,VON NEWS: एकता कपूर का फेमस टीवी सीरियल ‘नागिन 5’ बंद होने जा रहा है। 9 अगस्त को शुरू हुआ शरद मल्होत्रा और सुरभी चंदना स्टारर ये सीरियल महज़ 6 महीने के अंदर 5 फरवरी को ऑफ एयर हो जाएगा। हाल ही में मेकर्स ने सीरियल का आखिरी सीन शूट किया जिसकी एक झलक शरद मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
शरद ने अपने इंस्टाग्राम पर लास्ट एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक स्टंट के लिए रेडी होते दिख रहे हैं। वीडियो में शरद और सुरभी अपने फैंस को हाथ जोड़कर धन्यवाद कह रहे हैं। शो में ‘चील’ विरांशु सिंघानिया का रोल प्ले करने वाले शरद वीडियो शेयर करते हुए अपने कैप्शन में लिखा, ‘और जैसे ही पर्दे गिरे… वाणी पागल हो गई’।