iphone यूजर्स को मिला नया अपडेट, अब मास्क लगाकर भी फेस अनलाॅक करेगा काम
नई दिल्ली,VON NEWS: अगर आप iphone यूजर हैं और फेस अनलाॅक फीचर का इस्तेमाल करतेे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अब आपको फेस अनलाॅक के लिए मास्क हटाने की जरूरत नहीं होगी। एप्पल अपने यूजर्स की सुविधा के लिए iOS 14.5 बीट वर्जन को रोलआउट कर दिया है। इस अपडेट की मदद से आईफोन में कई बग फिक्स किए गए हैं। सबसे खास बात है कि अपडेट के बाद iphone यूजर्स को फेस अनलाॅक करने के लिए फेस से मास्क हटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और मास्क लगाकर ही आपको फोन अनलाॅक हो जाएगा।
Apple ने iOS 14.5 अपडेट जारी कर दिया है। जिसके बाद यूजर्स को मास्क के साथ ही फेस अनलाॅक की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी ने 5G सपोर्ट भी जारी किया है। हालांकि, कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर नए अपडेट की घोषणा नहीं की गई है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसकी जानकारी शेयर की जाएगी।
रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि मास्क के साथ फेस अनलाॅक की सुविधा केवल उन्हीं यूजर्स को मिलेगी जिनके पास Apple Watch है। यानि अगर आपके पास Apple Watch है तो ही आप अपने iphone को मास्क लगाकर अनलाॅक कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक Apple Watch को अनलाॅक करने के बाद यूजर्स को मास्क लगाकर ही आईफोन में देखना होगा जिसके बाद आपका फोन अनलाॅक हो जाएगा।