दंतेवाडा में 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, पढ़िए पूरी खबर
दंतेवाड़ा,VON NEWS: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज 16 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इनमें से 2 नक्सली के सिर पर इनामी राशि का पुरस्कार रखा गया था। निचले स्तर के कैडर जो कि बचेली में सक्रिय थे उन्होंने जिले के किरंदुल क्षेत्र में आत्मसमर्पण किया। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि वे पुनर्वास अभियान से प्रभावित हुए और उन्होंने सरेंडर करने का फैसला किया। इससे पहले राज्य में काफी संख्या में नक्सली सरेंडर कर चुके हैं।
इससे पहले 14 अगस्त 2020 को भी दंतेवाडा में 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया गया था। इस दौरान पुलिस के समक्ष तीन कमांडर स्तर के कर्मियों सहित सोलह नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।बता दें कि स्थानीय पुलिस द्वारा चलाए गए लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक काफी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। बता दें कि अभियान की शुरूआत इसी साल जून के महीने में की गई थी।