हुक्का बार और रेस्टोरेंट में पुलिस ने मारा छापा,जानिए पूरा मामला
देहरादून,VON NEWS: हुक्का बार और रेस्टोरेंट में अवैध रूप से पिलाई जा रही शराब-हुक्का को लेकर पुलिस ने देर रात एसपी सिटी सरिता डोभाल के नेतृत्व में छापेमारी की। एसपी सिटी ने बताया कि अवैध रूप से हुक्का व शराब पिलाने पर 11 हुक्का बार व रेस्टोरेंट संचालकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई। दो रेस्टोरेंट संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि नगर कोतवाली नगर क्षेत्र में एक हुक्का बार के विरुद्ध पुलिस एक्ट, डालनवाला कोतवाली में पुलिस एक्ट के तहत तीन हुक्का बार और एक रेस्टोरेंट के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत, थाना राजपुर क्षेत्र में पुलिस एक्ट के तहत तीन हुक्का बार और एक रेस्टोरेंट के विरुद्ध आबकारी अधिनियम, थाना वसंत विहार क्षेत्र में तीन हुक्का बारों के विरुद्ध पुलिस एक्ट व थाना क्लेमेनटाउन क्षेत्र में एक हुक्का बार के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
166 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
स्पेशल टास्क फोर्स ने 166 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि हरिद्वार जिले में नियुक्त एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की टीम ने काली मंदिर चौराहा लंढौरा हरिद्वार के पास चेकिंग करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है।