पेट्रोल पंप पर फ्रॉड से बचने के लिए अपनाएं ये सिंपल टिप्स, जाने
नई दिल्ली,VON NEWS: कई बार पेट्रोल पंप मालिक ज्यादा मुनाफ़ा कमाने के चक्कर में फ्रॉड करना शुरू करते हैं और अपने वाहनों में पेट्रोल भरवाने के लिए आने वाले ग्राहकों को चूना लगाते हैं। दरअसल ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें पेट्रोल पंप अटेंडेंट्स को पेट्रोल चुराते हुए पकड़ा गया है। ऐसे में ग्राहक अगर सावधान ना रहें तो वो भी इस फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। आज इस खबर में हम आपको ऐसे आसान से तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से पेट्रोल पंप पर काम करने वाले लोग आपके साथ फ्रॉड नहीं कर पाएंगे।
फ्यूल इंडिकेटर जरूर करें चेक: जब भी आप पेट्रोल भरवाने जाएं तब पेट्रोल पंप के फ्यूल मीटर पर तो नजर रखें ही साथ ही अपनी मोटरसाइकिल के फ्यूल इंडिकेटर को भी चेक करना ना भूलें। अगर पेट्रोल भरवाने के बाद भी इंडिकेटर आगे ना बढ़े तो समझ जाएं कि पेट्रोल भरने में किसी तरह का फ्रॉड किया गया है और तुरंत जी इसकी शिकायत करें, फ्यूल इंडिकेटर से सही रीडिंग लेने के लिए कुछ मिनट रुकना पड़ता है तब ये फ्यूल की सही क्वांटिटी के बारे में बताता है, ऐसे में थोड़ा रुक कर इसे जरूर चेक करें।