देहरादून में पांच कौवों की मौत! बर्ड फ्लू की आशंका,
VON NEWS: बर्ड फ्लू की आशंका के बीच शुक्रवार को पांच और कौवों की मौत हो गई। वन विभाग व पशुपालन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, मृत कौवों को राजधानी के विभिन्न इलाकों में पाया गया।
फिलहाल सभी मृत कौवों को अधिकारियों के निर्देश पर दफना दिया गया है। इस दौरान पक्षियों की मौत का आंकड़ा तेजी गिरने के साथ ही वन विभाग व पशुपालन विभाग अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसबी पांडे ने बताया कि बर्ड फ्लू का असर लगभग खत्म हो चुका है।
शुरुआती दौर में बीमारी की गिरफ्त में आकर कई कौवों की मौत हो गई थी, लेकिन अब कौवों की मौतों का आंकड़ा बेहद कम हो गया है। बताया कि पोल्ट्री फॉर्म में बीमारी फैलने न पाए इसे लेकर विभागीय स्तर पर सारे एहतियाती कदम उठाए गए हैं।
आसन कंजरवेशन रिजर्व में आज होगी विदेशी परिंदों की गणना
देश के पहले वेटलैंड आसन कंजरवेशन रिजर्व में आज विदेशी परिंदों की गणना की जाएगी। इस साल बर्ड फ्लू के डर के चलते पांच दिन की देरी के साथ ये गणना की जा रही है। बीते वर्ष 25 जनवरी को ये गणना की गई थी। पक्षियों की गणना के लिए वन विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस गणना कार्य के लिए अलग-अलग टोलियों का गठन किया गया है जो आसन बैराज झील के साथ ही आसपास के जंगल क्षेत्र में भी पक्षियों की गणना करेंगी। बीते वर्ष झील में 50 प्रजातियों के 4466 परिंदों ने अपनी दस्तक दी थी। ऐसे में इस साल विभाग को उम्मीद है कि पक्षियों की प्रजातियों की संख्या में इजाफा हो सकता है।