मुरादाबाद में बड़ा हादसा, मिनी बस और ट्रक की टक्कर, 10 लोगों की मौत! पढ़े पूरी खबर
मुरादाबाद,VON NEWS: आगरा हाईवे पर शनिवार को सुबह 9:30 बजे एक मिनी बस व ट्रक की आमने-सामने टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एस एसपी प्रभाकर चौधरी समेत प्रशासन और पुलिस के आला अफसर मौके पर हैं।
15 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इसमें से पांच की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। निजी बस बिलारी से मुरादाबाद आ रही थी। हादसा मुरादाबाद आगरा हाईवे पर नानपुर गांव के सामने हुआ। मौके पर भारी भीड़ है। मोर्चरी और जिला अस्पताल पर शव की शिनाख्त में पुलिस जुटी है। मृतकों में से अधिकांश बिलारी थाना क्षेत्र के लोग बताए जा रहे हैं।