दिल्ली मेट्रो में रविवार को सफर करने की सोच रहे हैं तो पढ़ें यह खबर,

नई दिल्ली,VON NEWS:  दिल्ली मेट्रो के जरिये दिल्ली-एनसीआर में यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने निर्माण कार्यों/रखरखाव से संबंधित कार्य के चलते रविवार को यलो लाइन पर 2 घंटे के लिए मेट्रो ट्रेनों का परिचालन बंद रखने का निर्णय लिया है। DMRC ने अपने यात्रियों को सलाह दी है कि रखरखाव से संबंधित कार्य के दौरान यात्रा से बचें या फिर अन्य विकल्प अपनाएं।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो की यलो लाइन पर ट्रैक के रखरखाव से संबंधित कार्य के कारण रविवार को परिचालन प्रभावित रहेगा। ऐसे में रविवार सुबह छह बजे से आठ बजे तक दो घंटे के लिए मॉडल टाउन से विश्वविद्यालय के बीच मेट्रो का परिचालन बंद रहेगा। इस दौरान जाहिर है कि समयपुर बादली व जहांगीरपुरी से हुडा सिटी सेंटर के बीच सीधी मेट्रो भी उपलब्ध नहीं रहेगी। रखरखाव से संबंधित कार्य पूरा होते ही रविवार सुबह आठ बजे यलो लाइन पर मेट्रो का परिचालन सामान्य हो जाएगा। इसकी जानकारी डीएमआरसी अपने ट्वीटर हैंडल पर भी उपलब्ध करवा देगा।

इस बाबत दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का कहना है कि मॉडल टाउन से विश्वविद्यालय के बीच मेट्रो ट्रैक का मरम्मत कार्य होना है। लिहाजा इस हिस्से पर मेट्रो का परिचालन बंद रहेगा। वैसे समयपुर बादली से मॉडल टाउन और विश्वविद्यालय से हुडा सिटी सेंटर के बीच परिचालन सामान्य रूप से होगा। इस दौरान समयपुर बादली व जहांगीरपुरी से हुडा सिटी सेंटर की तरफ जाने वाली मेट्रो ट्रेनें मॉडल टाउन से वापस हो जाएंगी। इसी तरह हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली की तरफ जाने वाली मेट्रो ट्रेनें विश्वविद्यालय स्टेशन से वापस हो जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button