तेलंगाना में भीषण सड़क दुर्घटना, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत जानिए पूरा मामला
हैदराबाद,VON NEWS: तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में शुक्रवार को एक भयानक सड़क हादसे में छह लोगों की जान चली गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा एक आटो रिक्शा और लॉरी में टक्कर होने से हुआ। उल्लेखनीय है कि लॉरी ट्रक जैसा वाहन है जिसके पिछले हिस्से को ऊपर-नीचे किया जा सकता है और इसका इस्तेमाल माल ढुलाई में होता है। पुलिस ने बताया कि आटो रिक्शा ट्रैफिक सिगनल पार करते हुए दाहिने तरफ मुड़ी और उसी समय विपरित दिशा से आ रही लॉरी इससे जा भिड़ी। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर ही आटो में सवार छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि लॉरी के चालक को आंशिक चोटे आई है।
घटना तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से 200 किलोमीटर दूर महबूबाबाद जिले के मरमिट्टा गांव के पास सुबह सात बजे के आसपास हुई है। घटना में तीन महिलाओं सहित एक परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। सभी एरकुंटा टांडा निवासी है। शादी की खरीदारी के लिए वारंगल (ग्रामीण) जिले के नरसामपेट शहर जा रहे थे। गुदुर सर्कल इंस्पेक्टर राजा रेड्डी ने कहा कि वे अपने परिवार में शादी के लिए कपड़े खरीदने के लिए नरसामपेट जा रहे थे।
दुर्घटना का असर ऐसा था कि तीन पहिया वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और रहने वालों को कई चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।