फाइजर का दावा- ब्रिटेन व दक्षिण अफ्रीका के स्ट्रेन से लड़ने में सक्षम है उनकी कोविड-19 वैक्सीन
लंदन,VON NEWS: कोविड-19 वैक्सीन विकसित करने वाली कंपनी फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer-BioNtech) ने दावा किया है कि उनकी वैक्सीन ब्रिटेन व दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से जूझने में सक्षम है।
कोरोना वैक्सीन ‘फाइजर’ को सबसे पहले ब्रिटेन ने इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। जिसके बाद अमेरिका ने भी इस वैक्सीन को अपनी इजाजत दे दी। इसके बाद यूरोपीय यूनियन, इजरायल, सऊदी अरब समेत दुनिया के कई देशों ने वैक्सीन के इमरजेंसी प्रयोग को मंजूरी दे दी।