प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हे श्रद्धांजलि दी!
नई दिल्ली,VON NEWS: लाला लाजपत राय (Lala Lajpat Rai) की जयंती के मौके पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने श्रद्धांजलि अर्पित की और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘ स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है और इससे सभी पीढ़ी के लोगों को प्रेरणा मिलती है।’ वर्ष 1865 में पंजाब में जन्मे लाला लाजपत राय ‘पंजाब केसरी’ के नाम से भी प्रसिद्ध हुए।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘महान लाला लाजपत राय जी की जयंती पर उनको याद कर रहा हूं। भारत के स्वतंत्रत संग्राम में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता है और लोगों को इससे प्रेरणा मिलती है।’
‘लाल बाल पाल’ में तीन स्वतंत्रता सेनानियों व समाज सुधारकों में से एक लाला लाजपत राय (Lala Lajpat Rai) भी थे। इनके अलावा बाल गंगाधर तिलक (Bal Gangadhar Tilak) व बिपिन चंद्र पाल (Bipin Chandra Pal) हैं।