आज पौष मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि जानिए..
VON NEWS: आज 28 जनवरी 2021 को पौष माह,ब्रस्पतिवार,शुक्ल पक्ष,पूर्णिमा तिथि 12:45 तक फिर कृष्णपक्ष प्रतिपदा तिथि शुरू हो जायेगी, सूर्योदय प्रातः 07:11सूर्यास्त साय 05:57, चन्द्रोदय 05:30,चन्द्रास्त चन्द्रास्त नहीं है, आज गुरु पुष्य नक्षत्र के साथ बव के बाद बालव करन होगा अर्थात चीते के स्वभाव की तरह दिन का स्वभाव होगा। चन्द्रमा कर्क राशि में संचार करेगा, ब्रह्म मुहूर्त प्रातः 05:25 से 06:18 तक आज गुरु पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग,अमृत सिद्धि योग भी है शुभ अभिजित मुहूर्त12:13 से 12:56, राहुकाल 01:55 से 03:16
बजे तक होगा। आज पौष मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. पूर्णिमा की इस तिथि को पौष पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक दृष्टि से इस पूर्णिमा को विशेष फलदायी माना गया है. पौष पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान का विशेष महत्व बताया गया है. इसके साथ ही दान और पूजा को श्रेष्ठ फलदायी माना गया है. आज शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन भी हो रहा है. शुक्र ग्रह आज के दिन प्रात: 03:18 मिनट पर धनु राशि से निकल कर मकर राशि में आ जाएंगे. जहां पर गुरु, शनि और सूर्य ग्रह के साथ युति बनाएंगे इस दिन विधि पूर्वक पूजा आदि करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस दिन की पूजा से चंद्रमा की अशुभता दूर होती है. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन कर कारक माना गया है. पूर्णिमा के दिन सफेद रंग की चीजों का दान करना चाहिए. पौष पूर्णिमा के व्रत में सत्यनारायण की कथा कई प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है. इस दिन पीपल की पूजा से मां लक्ष्मी का आर्शीवाद मिलता है।