सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर फैंस से की ये अजीब डिमांड, जानें क्या?
नई दिल्ली,VON NEWS: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी फोटोज़ और वीडियोज़ वो अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एक फनी फोटो पोस्ट की है जिसके साथ उन्हें फैंस से एक बड़ी ही मज़ेदार डिमांड की है। सोनाक्षी बॉलीवुड के उन स्टार्स में से एक हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल किया जाता है। सोनाक्षी को लेकर तरह-तरह के मीम्स बनाए जाते हैं।
अब एक्ट्रेस ने ख़ुद ये मांग की है लोग उनके ज्यादा से ज्याद मीम्स बनाएं और जो मीमा उन्हें सबसे अच्छा और क्रिएटिव लगेगा वो उसने अपने अकाउंट पर शेयर करेंगी। सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो शीशे के सामने खड़ी हैं और ख़ुद को देखकर एक अजीब सा थकाऊ रिएक्शन दे रही हैं।
इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, ‘आपको पता है ना मुझे मीम्स बहुत पसंद हैं? तो चलिए अपना गेम शुरू करिए। इस फोटो का इस्तेमाल करते हुए अपना मीम शेयर करें और मुझे टैग करना न भूलें। जो मीम मुझे सबसे ज्यादा पसंद आएगा उसे मैं अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करूंगी। मीम क्रिएटिव होना चाहिए और फनी होना चाहिए… इंतज़ार नहीं कर सकती’।