प्रतापगढ़ में घर में सो रहे दंपती पर फेंका तेजाब, पढ़े पूरा मामला
VON NEWS: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में घर में सो रहे दंपती पर मंगलवार की रात बदमाशों ने तेजाब से हमला कर दिया। हमले में दंपती गंभीर रूप से झुलस गए। दंपती को झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां से दोनों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है।
जेठवारा थाना के भोगापुर गांव में अमरजीत पुत्र सोभई गौतम अपनी पत्नी रेनू के साथ घर में सो रहा था। मंगलवार की देर रात दंपती पर अज्ञात बदमाशों ने तेजाब फेंक दिया और फरार हो गए।
इससे दंपती गंभीर रूप से झुलस गए। पति-पत्नी को गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। फिलहाल बदमाशों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।