भारत को अमेरिका ने कहा- ‘सच्चा मित्र’, कई देशों को भेजा कोविड-19 वैक्सीन जानिए

नई दिल्ली/वाशिंगटन,VON NEWS: कोविड-19 वैक्सीन के जरिए वैश्विक समुदाय की मदद के लिए आग आए भारत को अमेरिका ने ‘सच्चा मित्र’ बताया है। 16 जनवरी से भारत में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू है। इसके साथ ही पड़ोसी देशों- म्यांमार (Myanmar), मालदीव (Maldives), नेपाल (Nepal), बांग्लादेश (Bangladesh), मॉरिशस (Mauritius) और सेशेल्स (Seychelles) को वैक्सीन की खेप भेजी गई।

भूटान (Bhutan) इसके अलावा कई देशों को वैक्सीन की कमर्शियल सप्लाई के विषय में भी विचार किया जा  रहा है। इन देशों में सऊदी अरब (Saudi Arabia), दक्षिण अफ्रीका (South Africa), ब्राजील (Brazil) और मोरक्को (Morocco) का नाम है। ‘दुनिया की फार्मेसी (pharmacy of the world)’ के तौर पर प्रसिद्ध भारत ने दुनिया भर का 60 फीसद वैक्सीन विकसित किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) ने कहा था कि कोरोना वायरस संकट से संघर्ष  में भारत का वैक्सीन निर्माण और डिलीवरी क्षमता का उपयोग दुनिया की मदद के लिए किया जाएगा। विदेशी मामलों के आयोग के अध्यक्ष ग्रेगरी मिक्स (House Foreign Affairs Committee Chairman Gregory Meeks) ने भी भारत के इस कदम की सराहना की जिसके जरिए यह दुनिया भर को कोविड-19 वैक्सीन मुहैया करा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button