Oppo Reno 5 Pro 5G की भारत में पहली सेल आज, मिलेंगे शानदार ऑफर, जानें

नई दिल्ली,VON NEWS: Oppo के लेटेस्ट स्मार्टफोन Reno 5 Pro 5G की आज भारत में पहली सेल है। यह सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहकों को Reno 5 Pro 5G की खरीदारी करने पर बंपर कैशबैक से लेकर आकर्षक डील तक मिलेंगी। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में OLED डिस्प्ले के साथ कुल पांच कैमरे दिए गए हैं।

Oppo Reno 5 Pro 5G की कीमत 

कंपनी ने Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत 35,990 रुपये रखी है। इस कीमत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह स्मार्टफोन एस्ट्रल ब्लू और स्टेरी ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ऑफर की बात करें तो HDFC, ICICI, बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक और Zest मनी की ओर से ग्राहकों को रेनो 5 प्रो 5जी की खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा ग्राहक इस डिवाइस को नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकेंगे।

Oppo Reno 5 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.55 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का मोनो पोट्रेट लेंस है। साथ ही डिवाइस के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कंपनी ने Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी है। साथ ही इसमें यूजर्स को 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,350mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

बता दें कि ओप्पो ने पिछले साल Oppo Reno5 Pro+ 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 3,999 चीनी युआन (करीब 45,000 रुपये) है। Oppo Reno5 Pro+ 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर आधारित ColorOS 11 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। साथ ही स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 865 प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button