गुजरात सरकार ने ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर किया ‘कमलम’, कहा –
VON NEWS: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर कमलम करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि राज्य सरकार ने ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलने का फैसला किया है। इसके बाद फल का नाम कमलम रखा जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ये फल बाहर से कमल जैसा दिखता है।
इसके अलावा विजय रूपाणी ने कहा कि ड्रैगन शब्द सुनने में अच्छा नहीं लगता और लोग इसे चीन से जोड़ते हैं। इसलिए इसका नाम बदलने का फैसला किया गया है। संस्कृत में कमलम का अर्थ है कमल। बता दें कि हाल ही में ड्रैगन फ्रूट काफी तेजी से लोकप्रिय हुआ है।
मुख्यमंत्री बागवानी विकास मिशन के शुभारंभ के दौरान मंगलवार को मीडिया के साथ बातचीत करते हुए रूपाणी ने कहा कि हमने ड्रैगन फ्रूट के पेटेंट को कमलम कहे जाने के लिए आवेदन किया है लेकिन गुजरात सरकार ने फैसला किया है कि अब से हम इस फल को कमलम कहेंगे।
मुख्यमंत्री रूपाणी ने कहा कि भले ही यह फल ड्रैगन फ्रूट के नाम से जाना जाता हो लेकिन ये सुनने में उचित नहीं लगता। कमलम एक संस्कृत शब्द है और फल का आकार कमल जैसा है, इसलिए इसका नाम कमलम रखा गया है। हालांकि इसमें कुछ भी राजनीतिक नहीं है।