स्टार विजय देवरकोंडा को इस फ़िल्म से हिंदी दर्शकों के बीच ला रहे हैं करण जौहर,जाने
नई दिल्ली, तेलुगु हिट फ़िल्म अर्जुन रेड्डी के रीमेक कबीर सिंह की शानदार सफलता के बाद ओरिजिनल फ़िल्म के स्टार विजय देवरकोंडा काफ़ी अर्से से हिंदी पट्टी के दर्शकों के बीच आने की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें उन्हें करण जौहर का साथ मिला है। विजय की अगली फ़िल्म लाइगर को करण जौहर हिंदी समेत पांच भाषाओं में रिलीज़ करेंगे। सोमवार को इसका फ़र्स्ट लुक जारी कर दिया गया।
करण जौहर ने सोशल मीडिया में पोस्टर शेयर करके लिखा- लाइगर पैश कर रहा हूं, जिसमें बड़े पर्दे और दिलों पर राज करने वाले विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडेय मुख्य भूमिकाओं में हैं। फ़िल्म को प्रतिभाशाली पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है। हमें यह कहानी दुनिया को पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में दिखाने का बेसब्री से इंतज़ार है।
पोस्टर पर विजय को बॉक्सर की तरह आक्रामक अंदाज़ में दिखाया गया है। बैकग्राउंट में एक टाइगर दिख रहा है, जिसकी आंखों की पुतलियों के रंग अलग-अलग हैं। पोस्टर पर टाइटल के नीचे लिखा है- साला क्रॉसब्रीड। दरअसल, लाइगर लायन और टाइगर के मेल से बनी प्रजाति को कहते हैं।
फ़िल्म की रिलीज़ डेट का अभी एलान नहीं किया गया है। लाइगर से विजय हिंदी दर्शकों के बीच अपनी पारी शुरू करेंगे तो लीडिंग लेडी अनन्या की दक्षिण भारतीय भाषाओं में यह पहली रिलीज़ होगी। इससे पहले रविवार करण ने ट्वीट करके फ़र्स्ट लुक आने की सूचना दी थी। हालांकि, उसमें फ़िल्म के नाम का खुलासा नहीं किया था। करण की पोस्ट में लिखा था- सिनेमा सभी भाषाई हदों को पार करके सबका मनोरंजन करने के लिए तैयार है। कल सुबह 10 बजकर 8 मिनट पर एक बड़ी ख़बर आने वाली है।
करण जौहर इससे पहले तेलुगु सिनेमा की सुपरहिट फ़िल्म सीरीज़ बाहुबली को हिंदी दर्शकों के बीच ला चुके हैं। बाहुबली 2- द कन्क्लूज़न ने हिंदीभाषी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रियता और कामयाबी हासिल की थी। सिर्फ़ हिंदी बेल्ट से फ़िल्म ने 500 करोड़ रुपये से अधिक नेट कलेक्शन किया था।