Youtube का नया फीचर, वीडियो में दिखने वाले प्रोडक्ट की सीधे कर पाएंगे खरीददारी, जानें
नई दिल्ली,VON NEWS: Youtube की तरफ से एक नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है, जो यूजर को सीधे वीडियो देखकर खरीददारी का ऑप्शन देगा। मतलब अगर Youtube देखते हुए यूजर को कोई वीडियो पसंद आता है, तो उसको सीधे वीडियो पर दिये गये ऑप्शन के जरिए खरीदा जा सकेगा।
यूजर को प्रोडक्ट खरीदने के लिए दूसरी वेबसाइट पर विजिट नहीं करना होगा। Youtube यूजर को वीडियो के बीच में ही एक शॉपिंग बैग आइकन दिखेगा, जिस पर क्लिक करने पर यूजर्स को कई सारे प्रोडक्ट की इमेज दिखेगी, जिस पर क्लिक करके खरीददारी की जा सकेगी। Youtube वीडियो में यूजर्स को शॉपिंग बैग आइकन मिलेगा जो वीडियो के बॉटम लेफ्ट कॉर्नर में होगा. इसकी मदद से यूजर्स फीचर प्रोडक्ट्स को देख सकते हैं। अभी तक Youtube पर दिखने वाले प्रोडक्ट को खरीदने के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर विजिट करना होता था। हालांकि Youtube के नए शॉपिंग बटन से यह काम आसान हो जाएगा।
वीडियो से प्रोडक्ट खरीदने का होगा विकल्प
Youtube एक तरह से Youtube वीडियो शॉपिंग चैनल की तरह विकसित करना चाहता है। Youtube के इस नए फीचर को लिमिटेड नंबर में अमेरिकी एंड्राइड, वेब और iOS यूजर पर टेस्ट किया जा रहा है। Google ओन्ड कंपनी Youtube सपोर्ट पेज की तरफ से इस बारे में जानकारी साझा की गई है।
YouTube की तरफ से कहा गया है कि उसकी तरफ से यूजर को वीडियो के जरिए प्रोडक्ट खरीदने का विकल्प दिया जाएगा। व्यूअर्स को कई तरह के फीचर प्रोडक्ट की लिस्ट Youtube पर मुहैया करायी जाएगी। ब्लूमबर्ग ने अक्टूबर 2020 में रिपोर्ट किया था कि youtube ने क्रिएटर्स से Youtube सॉफ्टवेयर को टैग और वीडियो में प्रोडक्ट फीचर को ट्रैक करने को कहा था। यह डेटा Google शॉपिंग टूल और एनालिटिक्स की मदद से लिंक्ड होगा।