मिनी बस और ट्रक में हुई टक्कर,गई लोगों की गई जान पढ़े पूरा मामला
बेंगलुरु,VON NEWS: कर्नाटक में सुबह-सुबह एक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, धारवाड़ में इतिगट्टी (Itigatti) के पास एक मिनीबस और टिपर के बीच टक्कर हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है और हादसे की पीछे की वजह का पता लगा रही है। बता दें कि इससे पहले भी कर्नाटक में भी सड़क हादसे हो चुके हैं।