आमिर खान हर साल अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता को लिखते हैं पत्र, जानें

नई दिल्ली,VON NEWS: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। अमिताभ ​एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। बिग बी ही नहीं बल्कि उनकी फैमिली भी हमेशा लाइम लाइट में बनी रहती हैं। वहीं अगर हम उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा की बात करें तो वह भी सोशल प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं फिल्मी बैकग्राउंड से संबंधन रखने वाली श्वेता बॉलीवुड के दो सुपरस्टार की बिग फैन हैं। ये दोनों कोई और नहीं बल्कि सलमान खान और शाहरुख खान हैं। श्वेता ने इन दोनों खान स्टार्स से जुड़ी कई दिलचस्प बातों का जिक्र फेमस टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में किया था।

दरअसल, श्वेता बच्चन नंदा अपने भाई और एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ करण जौहर के फेमस शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचे थे। इस दौरान करण ने इन दोनों से काई सारी बातें की थीं। वहीं अभिषेक ने श्वेता को लेकर खुलासा कि वह जब युवावस्था में थीं तब वो आमिर खान और सलमान खान जैसे एक्टर्स की फैन थीं। यहीं नहीं साल  1989 में सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ रिलीज हुई थी। उस वक्त श्वेता 10वीं क्लास में बोर्डिंग स्कूल में पढ़ती थीं। श्वेता ने बताया कि मुझे याद है कि इस फिल्म को उन्होंने वीसीआर पर देखा था। यही नहीं फिल्म में जो ‘Friend’ कैप पहनी ​थी उसे उन्होंने अभिषेक से मंगाई थी।

इसी शो में अभिषेक ने बताया कि श्वेता सुपरस्टार आमिर खान की भी बड़ी फैन हैं। वहीं आमिर हर साल श्वेता को पत्र लिखते थे। श्वेता ने लेटर लिखने के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए बताया था कि उनका और आमिर जन्मदिन आसपास ही पड़ता है। जहां श्वेता का बर्थडे 17 मार्च को होता है, तो वहीं आमिर का उनसे पहले यानी 14 मार्च को होता ह

आपको बता दें कि श्वेता ने भले ही फिल्मों में काम नहीं किया हो लेकिन वह अपने पिता के साथ कई विज्ञापन में नजर आ चुकी हैं। वहीं श्वेता बच्चन फेमस फैशन ब्रांड MXS का मैनेजमेंट देखती हैं। इसी साथ ही वह एक लेखिका भी हैं। 2018 में उन्होंने अपने उपन्यास Paradise Towers से अपने लेखन करियर की शुरुआत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button