स्मार्टफोन में चेक करना है IMEI नंबर, तो फाॅलो करें ये सिंपल टिप्स जाने
नई दिल्ली,VON NEWS: आजकल नए स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर की सुविधा दी जा रही है जिसके बाद पुराना फोन देकर कम कीमत में नया फोन खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के दौरान सबसे जरूरी चीज पुराने स्मार्टफोन का IMEI नंबर होता है जिसे एंटर करने के बाद ही आपके पुराने फोन पर मिल रहे ऑफर का पता चल सकेगा। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि IMEI नंबर चेक कैसे किया जाए। कई ऐसे यूजर्स हैं जिन्हें नहीं पता कि स्मार्टफोन का IMEI कैसे पता चलेगा। तो ऐसे ही यूजर्स की जानकारी के लिए आज हम IMEI नंबर पता करने का तरीका बता रहे हैं।
सबसे पहले ये पता होना जरूरी है कि IMEI नंबर क्या है? बता दें कि किसी भी डिवाइस का प्रोडक्शन करते समय उसमें एक यूनिक नंबर असाइन किया जाता है जिसे आईएमआई नंबर कहते हैं। इसका मतलब International Mobile Equipment Identity है। अगर आपका फोन खो गया है या चोरी हो गया है तो आप IMEI नंबर की मदद से फोन को ट्रैक व ब्लाॅक कर सकते हैं।
एंड्राइड, एप्पल और फीचर फोन में IMEI नंबर चेक करने का तरीका
एंड्राइड, एप्पल और फीचर फोन लगभग सभी डिवाइस में IMEI नंबर चेक करना का एक समान प्रोसेस होता हैै। इसका सबसे सिंपल तरीका USSD कोड्स है। यूजर्स अपने किसी भी फोन में इस USSD कोड की मदद से IMEI नंबर पता कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले अपने फोन के काॅलिंग सेक्शन में जाएं और वहां डायल पे ओपन करें।
- डायल पेड में जाकर वहां आपको *#06# डायल करना होगा।
- इस कोड को डायल करते ही आपकी स्क्रीन पर IMEI नंबर दिखने लगेगा।
- आप इस नंबर को नोट कर लें या इसका स्क्रीनशाॅट लेकर सेव कर लें।