देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत, जानें इससे जुड़े जरूरी सवालों के जवाब!
VON NEWS: भारत में कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए वैक्सीन लगाने की मुहिम की शुरुआत 16 जनवरी से होने जा रही है।टीकाकारण के पूर्वाभ्यास के लिए अब तक 2 बार देशव्यापी ड्राई रन भी किए जा चुके हैं। टीकाकरण के पहले चरण में तीन करोड़ भारतीयों को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के मन में कई सवाल चल रहे हैं जिनमें से कुछ खास सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़ें यह लेख।
1. कौन सी वैक्सीन लगेगी? यह कितनी सुरक्षित है?
सरकार ने अभी दो वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट की कोवि शील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के इमरजेंसी यूज का अप्रूवल दिया है। कोविशील्ड के सभी ट्रायल पूरे हो चुके हैं। यह कोरोना वायरस के प्रति इफेक्टिव मिली है। इसी के बाद डीसीजीआई ने अनुमति दी है।
2. सबसे पहले किसे लगेगी वैक्सीन?
19 हजार सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के हेल्थ वर्कर्स को। इसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगेगी। इन्हें वैक्सीन लगने के बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग, कोमार्बिडिटी वाले पेशेंट्स को वैक्सीन लगेगी।
3. फ्री वैक्सीनेशन के लिए कहां पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा?
को-विन एप के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के दौरान एक फोटो आईडी प्रूफ की कापी लगेगी, रजिस्ट्रेशन होने के बाद वैक्सीनेशन की जगह, समय का एसएमएस आ जाएगा। अभी सामान्य लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु नहीं हुआ है।
कोरोना से बचाने वाली वैक्सीन की डोज 0.5 एमएल क्वांटिटी की है। यह इंट्रामस्कुलर वैक्सीन है जोकि पेंसिल सीरिंज के जरिए कंधे के पास लगाई जाएगी।