एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक भारत में लॉन्च, बुकिंग शुरू, जानें
VON NEWS: भारत में अपनी नई बाइक 2021 Africa Twin Adventure Sports (2021 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स) लॉन्च कर दी है। 2021 का नया मॉडल डीसीटी और मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों वेरिएंट में नए कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।
अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल, अपने आउटगोइंग मॉडल की तरह ही चालक से ‘कहीं भी’ सफर करने का वादा करती है। इस बाइक में कॉम्पैक्ट और पावरफुल 1084 cc का पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 73 Kw का पावर और 103 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें दी गई लिथियम आयन बैटरी सामान्य तौर पर मिलने वाली बैटरी की तुलना में 1.6 गुना लंबी शैल्फ लाइफ देती और 4 गुना ज्यादा चलती है। इसमें एक बोल्ट-ऑन एल्यूमीनियम सबफ्रेम और स्विंग आर्म मिलता है। जो कि “डकार” मशीन CRF450R मोटो-क्रॉसर से प्रेरित टेक्नोलॉजी है।
“ट्रू एडवेंचर” का वादा करने वाली अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल में स्लिम-सेक्शन सीट और हाई-सेट हैंडलबार हैं। इसके ऑप्टिमाइज्ड फ्रेम और कॉम्पैक्ट बॉडी स्टाइल को विशेष रूप से ऑफ-रोड टूरिंग के लिए डिजाइन किया गया है। इस बाइक में 5-स्टेज एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, एडजस्टेबल सीट और हीटेड ग्रिप्स दिए गए हैं जिससे एक आरामदायक राइड मिलती है। इसमें ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
इसमें डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) के साथ डुअल एलईडी हेडलाइट्स दिए गए हैं जिससे दिन में भी विजिब्लिटी बनी रहती है। कॉर्नरिंग लाइट्स अपने आप स्पीड और लीन एंगल के आधार पर कॉर्नर स्पॉट्स को ऑन कर देते हैं। अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स में उपलब्ध एसीसी चार्जिंग सॉकेट के जरिए चालक ड्राइविंग के दौरान भी अपने सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चार्ज कर सकते हैं। लंबी दूरी के सफर के दौरान राइडर के आराम के लिए बाइक में क्रूज कंट्रोल स्टैंडर्ड दिया गया है। इस बाइक में 24.5 लीटर का ईंधन टैंक दिया गया है जिससे चालक एडवेंचर में कुछ ज्यादा दूरी तय कर सकता है।
होंडा ने 2021 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स को दो वेरिएंट्स – डीसीटी और मैनुअल ट्रांसमिशन में पेश किया है। कंपनी ने इस बाइक के लिए अपने प्रीमियम बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप पर बुकिंग शुरू कर दी है। भारत में इस मोटरसाइकिल की कीमत 15.96 लाख रुपये से शुरू होती है। यह बाइक दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें डार्क ब्लैक मैटेलिक और पर्ल ग्लेर व्हाइट ट्राइकलर शामिल है।