उत्तराखंड रोडवेज बस हादसे में घायल चालक की मौत, अफसरों की बढ़ी मुश्किलें;
देहरादून,VON NEWS: हरिद्वार में रविवार को रोडवेज बस हादसे में घायल बुजुर्ग चालक की मंगलवार सुबह ऋषिकेश एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस सूचना के बाद रोडवेज अफसरों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में वे एम्स में पहुंच गए। बता दें कि, यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए व मोटर वाहन एक्ट की धज्जियां उड़ा बुजुर्ग चालक से रोडवेज अफसरों ने लगातार 2000 किमी की ड्यटी कराई थी।
हादसे का कारण भी चालक को नींद आना माना जा रहा था। इस घटना की मजिस्ट्रेटी जांच की मांग करते हुए लगातार ड्यूटी कराने वाले अफसरों पर एफआइआर दर्ज कराने की मांग कर्मचारी यूनियन ने की है। वहीं, मृतक की पत्नी ने भी अफसरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने, 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व बेटे को नौकरी देने की मांग की है। स्वजनों ने तक तक अंतिम संस्कार न करने की बात कही है
रोडवेज प्रबंधन यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लापरवाह बना हुआ है। बीते पांच दिन से रोडवेज कर्मचारी यूनियन की चल रही हड़ताल के कारण दूसरे संगठनों से जुड़े चालक और परिचालकों को बिना आराम दिए लगातार डयूटी कराई जा रही है। दुष्परिणाम यह हुआ था कि चंडीगढ़ से हरिद्वार होकर कोटद्वार जा रही रोडवेज बस रविवार तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हरिद्वार डिपो की यह साधारण बस श्यामपुर में सामने से आ ही उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस से भिड़ गई थी, जिसमें उत्तराखंड रोडवेज के 55 वर्षीय चालक ओमपाल सिंह बुरी तरह जख्मी हुए थे और उनका ऋषिकेश एम्स अस्पताल में उपचार चल रहा था।