कंगना रनोट ने स्वामी विवेकानंद को किया याद, कही ये बात…
नई दिल्ली,VON NEWS: 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। इस दिन स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था। वह हमेशा युवाओं के प्रेरणास्त्रोत रहे हैं। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर हर कोई उन्हें याद कर रहा है। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री कंगना रनोट ने भी उन्हें याद किया है और खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है।
कंगना रनोट सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी साझा करती रहती हैं। कंगना रनोट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर स्वामी विवेकानंद को याद किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। स्वामी विवेकानंद की तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जब मैं खो गई थी तो आपने मुझे ढूंढा, जब मुझे नहीं पता था कहां जाना है आपने मेरा हाथ पकड़ा।
जब मेरा दुनिया से मोहभंग हो गया था और कोई उम्मीद नहीं थी तो आपने मुझे उद्देश्य दिया है। आप मेरे भगवान से बढ़कर गुरु हैं। आप मेरे हर कतरे के मालिक हैं।’अभिनेत्री के कई फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
आपको बता दें कि इन दिनों कंगना रनोट और उनकी बहन रंगोली चंदेल मुश्किलों का सामना कर रही हैं। इन दोनों पर राजद्रोह का आरोप है। वहीं सोमवार को राजद्रोह के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने कंगना रनोट और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ किसी भी तरह की सख्त पुलिस कार्रवाई पर 25 जनवरी तक अंतरिम राहत प्रदान कर दी है। उच्च न्यायालय ने यह भी साफ कर दिया कि पुलिस तब तक दोनों बहनों को पूछताछ के लिए भी तलब नहीं करेगी।