पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट में ऑनलाइन जमा कर सकते हैं पैसा, जानिए
नई दिल्ली,VON NEWS: रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी) एक लोकप्रिय सेविंग स्कीम है। सरकार ने आवर्ती जमा योजना सहित छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों को जनवरी से मार्च तिमाही के लिए बिना बदलाव के जारी रखा है। हर तिमाही छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में संशोधन किया जाता है। आप इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) एप के माध्यम से डाकघर आरडी में ऑनलाइन पैसा जमा कर सकते हैं। आरडी राशि की मासिक किस्त को एप के जरिये ऑनलाइन अपने आरडी खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है।
IPPB के माध्यम से पोस्ट ऑफिस आरडी खाते में पैसे ट्रांसफर का तरीका
1) अपने बैंक खाते से आईपीपीबी खाते में पैसे जोड़ें
2) डीओपी प्रोडक्ट पर जाएं, वहां से रेकरिंग डिपॉजिट जमा चुनें
3) अपना आरडी अकाउंट नंबर और फिर डीओपी ग्राहक आईडी लिखें
4) किस्त की अवधि और राशि चुनें
5) IPPB आपको इसके मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये पेमेंट ट्रांसफर के लिए सूचित करेगा।
6) आप इंडिया पोस्ट की ओर से दिए गए विभिन्न पोस्ट ऑफिस निवेश विकल्पों के लिए विकल्प चुन सकते हैं और आईपीपीबी के मूल बचत खाते के माध्यम से रेगुलर पेमेंट कर सकते हैं।