एक साथ गायब हो गईं सगी बहनें, पुलिस ने ऐसे किया बरामद, जानिए पूरा मामला
गोरखपुर,VON NEWS: खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव से एक साथ गायब हुई दो सगी बहनें 18 घंटे बाद शहर के राजघाट पुल के पास से मिली हैं। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। वह सोमवार को उन्हें ट्रेन से मुंबई ले जाने वाला था। दोनों सगी बहनों में से एक नौंवी व दूसरी 11वीं छात्रा है।
सुबह दोनों को एक साथ घर से गायब देखकर परिजनों की चिंता बढ़ गईं। उन्हेें रिश्तेदारों व जानने वालों के यहां तलाश किया, लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चला। अंत में इसकी सूचना उनके परिजन ने पुलिस को दी। बातचीत में यह भी पता चला कि दोनों बहनों की एक नंबर से बात होती थी। पुलिस संबंधित नंबर को ट्रेस करते हुए राजघाट पुल तक पहुंची और दोनों बहनों को मुक्त करा लिया।
बाइक सवार युवकों ने किया किशोर का अपहरण
पिपराइच थाना क्षेत्र के मोगलपुरा गांव निवासी 16 वर्षीय किशोर शौकत को बाइक सवार चार युवक उठा ले गए हैं। शौकत की मां तजीबुन्निशां पत्नी सफीक ने पुलिस को सूचना देकर अपहरण का आरोप लगाया है। तजीबुन्निशां ने पुलिस को सूचना दिया था कि रविवार सुबह शौकत खेत में खाद फेंककर आ रहा था। इसी दौरान बाइक सवार चार युवकों ने उसकी पिटाई की और उसे बाइक से अपने साथ लेते गए। पिपराइच पुलिस का कहना है कि सूचना मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।
छात्रा से छेड़खानी के आरोप में तीन गिरफ्तार
पीपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में कोचिंग पढऩे जा रही छात्रा के साथ तीन युवकों ने छेड़खानी की है। छात्रा के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने अनिल कुमार, टीमल, सचिन कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष पीपीगंज का कहना है कि आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।