इरफान खान के बेटे बाबिल जल्द नजर आएंगे फिल्मों में, जानिए
नई दिल्ली,VON NEWS: बॉलीवुड के दिग्गज और मशहूर अभिनेता इरफान खान ने पिछले साल दुनिया को अलविदा कह दिया था। पिता के इंतकाल के बाद उनके बेटे बाबिल खान अक्सर उन्हें सोशल मीडिया पर याद करते रहते हैं। बाबिल अक्सर पिता इरफान खान ने लिए खास पोस्ट भी साझा करते रहते हैं। अब उन्होंने एक किताब की तस्वीर साझा करते हुए फिल्मों में अपना करियर कब शुरू करेंगे इसका खुलासा किया है।
सोमवार को बाबिल खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक किताब की तस्वीर साझा की है। इस किताब पर दिग्गज अभिनेता इरफान खान का दिया हुआ ऑटोग्राफ भी नजर आ रहा है। बाबिल ने जिस किताब की तस्वीर को इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है उसका नाम ‘अभिनय पर अभिनेता’ (Actors On Acting) है।
किताब की इस तस्वीर के साथ बाबिल खान ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘उधार के लिए’। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इरफान खान के फैंस और बाबिल के चाहने वाले उनकी इस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ की कमेंट करके किताब की तारीफ भी कर रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने कमेंट करके बाबिल खान से पूछा है कि वह अपना फिल्मी करियर कब शुरू करने वाले हैं।
यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, ‘सर आप अभिनय के मैदान में कब आ रहे हैं।’ इस कमेंट पर जवाब देते हुए इरफान खान के बेटे बाबिल ने लिखा, ‘मैं पहले से ही अभिनय के मैदान में हूं। मैं फिल्म में कब दिखूंगा, इस सवाल का जवाब यह है कि पहले मैं मई में अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर लूं। उसके बाद सभी तरह के प्रयासों में लगूंगा।’ बाबिल का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।