शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, दिल्ली में गिरा पारा, जानें
नई दिल्ली,VON NEWS: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी सहित उत्तर भारत में शीतलहर ने लोगों की ठिठुरन बढ़ा दी है। पिछले दिनों देश के ज्यादातर राज्यों में हो रही रुक-रुक के बारिश के बाद लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर भारत में सुबह के वक्त को कोहरे ने परेशान किया। इस घने कोहरे के चलते लोगों को काम करने में दिक्कतें आईं। उधर, मौसम विभाग ने दक्षिण के कुछ इलाकों में भारी बारिश कि चेतावनी दी है।
दिल्ली के इन इलाकों में गिरा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के पालम और सफदरजंग में क्रमशः 7.8 डिग्री सेल्सियस और 7.0 डिग्री सेल्सियस पर न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
दिल्ली के पालम में जीरो दृश्यता दर्ज
वहीं जम्मू कश्मीर और हिमाचल में भारी बर्फबारी जारी है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी ने मौसम को और सर्द कर दिया है। इसके चलते ही मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं चल रही हैं। दिल्ली के पालम में जीरो दृश्यता दर्ज की गई वहीं सफदरजंग में आज सुबह 5:30 बजे 200 मीटर की दृश्यता की दर्ज की गई। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी