मलाइका अरोड़ा की वर्क आउट की तस्वीर हुई वायरल, पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और वह अक्सर जिम और पलाटेस सेशन के लिए जाते हुए स्पॉट होती हैl मलाइका अरोड़ा 47 वर्ष की हैl हालांकि उन्हें देखकर यह कोई भी नहीं कह सकता कि 47 वर्ष की हैl इसके पीछे कारण यह है कि वह फिट और हेल्दी लाइफ़स्टाइल रखती हैl इसके अलावा उन्होंने अपनी बॉडी को संतुलित रखा हैl
मलाइका अरोड़ा कई लोगों के लिए प्रेरणा के तौर पर भी उभरी हैl मलाइका अरोड़ा की जिम ट्रेनर नम्रता पुरोहित ने पलाटेस क्लासेस के दौरान ली गई एक तस्वीर शेयर की हैl पिक्चर में मलाइका अरोड़ा और नम्रता को पलाटेस वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता हैl मलाइका अरोड़ा ने लेगिंग्स पहन रखी हैl मलाइका अरोड़ा में यह पोज बहुत ही खूबसूरती से किया हैl
फोटो शेयर करते हुए ट्रेनर नम्रता ने लिखा, ‘लंबे समय बाद कर रहे हैंl इसलिए सिर नीचे रखा हैl बताइए कौन है?’ मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ गोवा में 2021 का स्वागत किया हैl दोनों खूबसूरत लग रहे थेl मलाइका अरोड़ा ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘यह एक नई शाम हैl यह एक नया दिन हैl यह नया वर्ष हैl’