नैनीताल में मिले कोरोना संक्रमित, एक की मौत, पढ़िए पढ़े पूरी खबर
हल्द्वानी,VON NEWS: जिले में शुक्रवार को 50 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि एसटीएच में भर्ती एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को नैनीताल जिले में 102 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 707 रह गई है। एसटीएच के एमएस डा. अरुण जोशी ने बताया कि अस्पताल में वर्तमान में 96 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं, जिनमें से 50 की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया कि छह जनवरी को कोरोना संक्रमण के चलते भर्ती कराए गए पिथौरागढ़ निवासी 48 साल के व्यक्ति ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। उसे डायबिटीज व दिल से संबंधी समस्या भी थी।
22 स्वास्थ्य कर्मियों में किया गया वैक्सीनेशन का ट्रायल
शहर के बीडी पांडे महिला अस्पताल में कोरोना वारियर्स को वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास किया गया। इसमें 22 स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया गया। शुक्रवार सुबह 10 बजे एसडीएम विनोद कुमार, बीडी पांडे पुरुष अस्पताल के पीएमएस डा. केएस धामी, महिला अस्पताल के सीएमएस डा. वीके पुनेड़ा की मौजूदगी में स्वास्थ्य कर्मियों के वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास किया गया। गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही उन्हें कोरोना को लेकर जागरूक किया गया, फिर वैक्सीनेशन का ट्रायल किया गया।
डा. धामी के अनुसार टीका लगाने के बाद बरती जाने वाली सावधानियां भी बताई गई। टीकाकरण के लिए चयनित व्यक्ति को दो चरणों से गुजरना पड़ा। पहले चरण में सैनिटाइज कर थर्मल स्क्रीनिंग, दूसरे चरण में टीकाकरण के लिए पंजीकरण, तीसरे चरण में टीकाकरण व चौथे चरण में आधे घंटे डाक्टरों की देखरेख में रखा गया।
दो लोगों को घबराहट होने पर काउंसलिंग की गई। वैक्सीनेशन के बाद रोगी के विश्राम के लिए अलग वार्ड बनाया गया है। चिकित्सक लगातार उस पर नजर रखेंगे। इस अवसर पर डा. संजीव खर्कवाल, डा. एमएस रावत, डा. अनिरुद्ध गंगोला, डा. प्रियांशु श्रीवास्तव, मेट्रन शशिकला पांडे, इंदु कुमार जोशी, जानकी कनवाल, दीवान बिष्टï आदि मौजूद थे।