रानीखेत में थल सेना भर्ती फरवरी से, पढ़िए पूरी खबर
पिथौरागढ़,VON NEWS: थल सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ के तत्वावधान में 15 फरवरी से रानीखेत में आयोजित सेना भर्ती रैली होगी। दो जिलों के लिए हो रही भर्ती में 18 और 23 फरवरी को पिथौरागढ़ के तथा 15 और 17 फरवरी को चम्पावत के युवाओं को मौका मिलेगा।
सेना भर्ती निदेशक पिथौरागढ़ से मिली जानकारी के अनुसार यह भर्ती चार श्रेणियों सोल्जर जीडी, सोल्जर तकनीकी, सोल्जर क्लर्क, एसकेटी व सोल्जर ट्रेडमैन के लिए कराई जा रही है। सोल्जर जीडी के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा दसवीं पास होना चाहिए।
जबकि सोल्जर तकनीकी के लिए 12वीं कक्षा में पीसीएम गु्रप से प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत व औसत 50 प्रतिशत होना आवश्यक है। सोल्जर क्लर्क व एसकेटी के लिए 12वीं कक्षा में गणित और अंग्रेजी के साथ प्रत्येक विषय में 50 प्रतिशत व औसत 60 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है।
कोरोना लक्षण पर नहीं हो सकेंगे शामिल
भर्ती के दौरान कोरोना को लेकर एहतियात बरती जा रही है। अभ्यर्थियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन इंस्टाल होनी चाहिए। कोविड-19 के लक्षण होने पर रैली स्थल में नहीं आने को कहा गया है।