दुनिया का सबसे अमीर शख्स Whatsapp का नहीं, बल्कि इस ऐप का करता है इस्तेमाल, जानें

नई दिल्ली,VON NEWS: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp कुछ समय से चर्चा में बना हुआ है और इसकी वजह कंपनी द्वारा प्राइवेसी पाॅलिसी में किया गया बदलाव है। कंपनी की नई प्राइवेसी पाॅलिसी 8 फरवरी से लागू की जाएगी। जिसके बाद यूजर्स को निजी डाटा फेसबुक पर शेयर करना अनिवार्य होगा।

वहीं अब एक बार फिर से व्हाट्सऐप खबरों में बना हुआ है और इस बार इसकी वजह दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk हैं। एलन मस्क ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि वह Whatsapp जैसे लोकप्रिय ऐप का उपयोग नहीं करते है, बल्कि इसकी बजाय वह एक मेसेजिंग ऐप ‘Signal’ को उपयोग करते हैं।

हाल ही में अमेरिका के बिजनेसमैन Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। बता दें कि मस्क इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला और स्पेस फर्म एक्स के फाउंडर हैं।

जानते हैं Signal ऐप क्यों है Whatsapp से अलग

बता दें कि Elon Musk द्वारा किए गए ट्वीट के बाद लोग अब Signal ऐप का डाउनलोड कर रहे हैं। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद इस को 4.5 स्टार मिले हैं। यह स्टोरी लिखे जाने तक इसे 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें एक महत्वपूर्ण फीचर दिया गया है।

इस फीचर को इनेबल करने के बाद आप या जिससे आप बात कर रहे हैं वह स्क्रीनशाॅट्स नहीं ले सकेंगे। जिसका मतलब है कि यह ऐप इस बात को सुनिश्चित करता है कि कोई भी आपकी चैट का स्क्रीनशाॅट् न ले सके। इसके अलावा सिग्लनल ऐप में यूजर के किसी भी प्रकार के डाटा को कलेक्ट नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button