कैदियों को तीन हजार रुपये में सिम बेचता था, पढ़े पूरी खबर

VON NEWS: कपूरथला पुलिस ने मॉडर्न जेल में कैदियों को 16 मोबाइल सिम पहुंचाने जा रहे जेल वार्डन समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे एक्टिव सिम के अलावा एक कार भी बरामद की है।

थाना कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी कपूरथला कंवरदीप कौर ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि मॉडर्न जेल में गैरकानूनी तरीके से मोबाइल नेटवर्क चलने की शिकायतें मिल रही थीं।

इसकी जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने छह जनवरी की रात करीब 11 बजे गुप्त सूचना के आधार पर आईटीसी फैक्टरी के बाहर नाकाबंदी कर दी।

इस दौरान कार सवार जालंधर निवासी विजय, कपूरथला निवासी शिवम और गुरदासपुर निवासी कपूथला जेल के वार्डन लवप्रीत सिंह को काबू कर उनसे 16 एक्टिव सिम समेत एक मोबाइल बैटरी बरामद की।

ये सिम कैदी-हवालाती विकास जौली, संजीव कुमार और पंजाब सिंह को पहुंचाए जाने थे। ये तीनों जेल में कैदियों को तीन हजार रुपये में सिम बेचते थे। पुलिस ने जेल वार्डन लवप्रीत द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कार भी बरामद कर ली है।

पूछताछ में सामने आया है कि शिवम और विजय पेशेवर अपराधी हैं। विजय पर पहले भी लूट, चोरी, हत्या के अलग-अलग थानों में पांच केस दर्ज हैं। वह 25 महीने कपूरथला जेल में सजा भी काट चुका है। वहीं, शिवम पर थाना सिटी कपूरथला में एक केस दर्ज है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button