नए साल में ये शेयर कर सकते हैं आपको मालामाल, पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: वर्ष 2020 में कोरोनावायरस संक्रमण से पूरी दुनिया बुरी तरह प्रभावित हुई। इस वैश्विक महामारी से ना सिर्फ लाखों लोगों की जान गई बल्कि करोड़ों लोगों की आजीविका भी प्रभावित हुई। इससे शेयर बाजार में भी जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। पिछले साल जनवरी तक तेजी से चढ़ रहा Sensex फरवरी आते-आते धड़ाम हो गया।
हालांकि, नवंबर से सेंसेक्स एक बार फिर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इस बीच कई ऐसे स्टॉक थे, जिन्होंने मजबूत बुनियाद के दम पर इस साल निवेशकों को काफी बढ़िया रिटर्न दिया। इस साल जब सेंसेक्स ने हाल में 48,000 अंक का स्तर छू लिया है तो निवेशक काफी बेहतर रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं।