टीवी एक्टर सिजेन खान पर अमेरिकी महिला ने लगाए आरोप, पढ़े पूरा मामला
नई दिल्ली,VON NEWS: टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में अनुराग बासु का किरदार निभाने वाले एक्टर सिजेन ख़ान अपनी एक्टिविट के चलते काफी सुर्खियों में रहते हैं। शो में उन्होंने प्रेरणा का किरदार निभा रहीं श्वेता तिवारी के पति का किरदार निभाया था और शो में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया था। सिजेन खान अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों हैं।
आइशा पिरानी के अनुसार सिजेन खान ने साल 2015 से 2017 के बीच अमेऱिका में उससे शादी की थी। पोर्टल से बातचीत करते हुए महिला ने बताया कि एक्टर सिजेन खान ने उनसे शादी ग्रीन कार्ड यानी अमेरिका की नागरिकता लेने के लिए की थी।
महिला ने आगे कहा कि मुझे इस बात से फ्रक नहीं पड़ता कि वो अब तक उसने 50 शादियां कर ली हों, लेकिन उसने मुझसे ये बात क्यों छिपाई की वह पहले से शादीशुदा था। उसने मुझे धोखा दिया और ग्रीन कार्ड लेने के लिए मेरा इस्तेमाल किया’। आइशा ने अमेरिकी इमीग्रेशन अधिकारी और मुंबई पुलिस को लिखे शिकायत पत्र में दावा किया है कि सिजेन के पास दो पासपोर्ट हैं, जिसमें दो अलग-अलग डेट ऑफ बर्थ हैं। आइशा ने शिकायत पत्र के साथ अपनी शादी के सार्टिफिकेंट भी शेयर किए हैं।
हालांकि महिला के दावों को एक्टर ने सिरे से ख़ारिज किया है। एक्टर ने महिला पर पलटवार करते हुए कहा है कि वो महिला मेरी बहुत बड़ी फैन है और ये सब वो पब्लिसिटी के लिए कर रही है। मैंने उससे कभी शादी नहीं की और ऐसे लोगों के बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है। वो धोखेबाज है, और उसके सभी सार्टिफिकेट फर्जी हैं’।