कब है नए साल 2021 की पहली एकादशी? जानें
VON NEWS: नए वर्ष 2021 की पहली एकादशी 09 जनवरी दिन शनिवार को है। इस दिन सफला एकादशी है। हिन्दी पंचांग के अनुसार, पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को ही सफला एकादशी कहा जाता है। जैसा कि नाम से ही ज्ञात होता है कि सफला एकादशी का व्रत करने से सभी मनोकामनाएं सफल होती हैं यानि पूर्ण होती हैं। सफला एकादशी का व्रत करने तथा विधि विधान से भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति के कार्य सफल होते हैं, इच्छाएं पूर्ण होती हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। आज के दिन सफल एकादशी व्रत की कथा भी सुनना महत्वपूर्ण होता है।
पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ 08 जनवरी दिन शुक्रवार को रात 09 बजकर 40 मिनट पर हो रहा है, जो 09 जनवरी शनिवार को शाम 07 बजकर 17 मिनट तक है। ऐसे में उदया तिथि 09 जनवरी को प्राप्त हो रही है, तो सफला एकादशी व्रत 09 जनवरी को रखा जाएगा।
जो लोग सफला एकादशी का व्रत रखने वाले हैं, उनको व्रत का पारण 10 जनवरी को प्रात:काल 07 बजकर 15 मिनट से सुबह 09 बजकर 21 मिनट के बीच कर लेना चाहिए। एकादशी व्रत का पारण अगले दिन सूर्योदय के बाद करना उत्तम होता है। इसमें एक बात ध्यान रखना चाहिए कि द्वादशी तिथि के समापन से पूर्व ही एकादशी व्रत का पारण कर लिया जाए। पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय शाम को 04 बजकर 52 मिनट पर है।