Royal Enfield की पाॅवरफुल 650 Cruiser बाइक भारत में होगी लाॅन्च, जानें कीमत
नई दिल्ली,VON NEWS: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी राॅयल एनफील्ड भारत में अपने लाइनअप को विस्तार करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी भारत में अपनी तीन नई मोटरसाइकिल को लाॅन्च करेगी। जिनमें Interceptor 350, नई Classic 350 और नई 650cc क्रूजर मोटरसाइकिल शामिल होगी। जिसमें कंपनी की क्रूजर मोटरसाइकिल को लेकर बाजार में कई तरह की अफवाहें हैं। कि यह कंपनी की ना सिर्फ सबसे दमदार माटरसाइकिल होगी बल्कि अपने सेगमेंट में लोगों का ध्यान बखूबी आकर्षित भी करेगी।
राॅयल एनफील्ड ने मिलान इटली में 2019 ईआईसीएमए (EICMA) मोटर शो में केएक्स (KX) कॉन्सेप्ट को प्रदर्शन किया था। इसे हम इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि यह क्रूजर मोटरसाइकिल काफी हद तक डिजाइन में काॅन्सेप्ट से मेल खाती है। इंटरनेट पर उपलब्ध स्पाई तस्वीरों में यह दिखाई दे रहा है कि नई मोटरसाइकिल अपने प्रोफ़ाइल की तरह कम-स्लैंग एक पूरी तरह से क्रूज़र बाइक है।
बाइक में विंड प्रोटेक्शन, स्लेंडर फ्यूल टैंक और एलॉय व्हील्स के लिए बड़े वीजन के साथ राउंड हेडलैंप होंगे। यहां ध्यान देने वाली बात है कि कॉन्टिनेंटल जीटी और इंटरसेप्टर 650 की तुलना में इस मोटरसाइकिल में लंबा व्हीलबेस दिया जाएगा। इंजन की बात करें तो जैसा की इसके नाम से पता चलता है, कंपनी इस बाइक में 650 सीसी इंजन का प्रयोग करेगी। जो कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के साथ इंजन विकल्प को साझा कर सकती है। यह 649 सीसी का ट्विन-सिलेंडर इंजन 47bhp की अधिकतम शक्ति और 52nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
वहीं इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के माध्यम से रियर व्हील पर पाॅवर मिलेगी। कंपनी ने अभी तक इस नई 650 क्रूजर बाइक की लाॅन्च पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि बाइक 2021 की दूसरी छमाही दिवाली के आसपास में बिक्री पर जा सकती है।