कानों में ईयरफोन लगा सुन रहा था गाने, फोन पर गिरी आसमानी बिजली पढ़े पूरी खबर
VON NEWS: जेवर में रविवार देर शाम बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई। युवक खेत में घूमने के लिए गया था। देर रात तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। सोमवार सुबह उसका शव खेत में पड़ा था। युवक के कानों में जला हुआ ईयर फोन लगा था। जबकि चेहरा और बाल भी झुलसे हुए थे।
परिजनों और पड़ोसियों ने बिजली गिरने से उसकी मौत की आशंका जताई है। उनका दावा है कि ईयर फोन लगाने से बिजली आकर्षित हुई। वहीं डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने साफ कहा है कि ईयरफोन लगाने से बिजली के आकर्षित होने की बात तथ्यहीन है। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के कारण का खुलासा होने की बात कही है।
पुलिस के मुताबिक मोहल्ला रावतिया निवासी गौतम भारती पुत्र राजकुमार रविवार शाम को खेत में घूमने की बात कहकर घर से निकला था। रात को नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। सुबह गौतम का शव छातंगा गांव की ओर खेत में पड़ा था। उसके कानों में ईयरफोन लगा था। जिसमें जला हुआ था।
इयरफोन जेब में पड़े मोबाइल से जुड़ा था। उसका मोबाइल बंद था। परिजन बिजली गिरने से ईयरफोन के ब्लास्ट होने की बात कह रहे हैं। पड़ोसियों के मुताबिक रविवार देर शाम को खेतों की ओर बिजली गिरी थी। युवक की छह माह पूर्व शादी हुई थी। युवक के भाई पुरुषोत्तम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है गौतम की मौत बिजली गिरने से हुई है।
50 मीटर खुले क्षेत्र में सबसे ऊंचे स्थान पर गिरती है बिजली
स्काईमेट के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत के मुताबिक बिजली अधिकतर खुले क्षेत्रों में सबसे ऊंचे स्थान पर गिरती है। खेतों में 50 मीटर खुले क्षेत्र में जो भी सबसे ऊंचा स्थान होता है उस पर ही बिजली आकर्षित होकर गिरती है। जैसे कोई पेड़, बड़ा पौधा या कोई भी ऐसी चीज जो ऊंची हो। उन्होंने कहा कि जब भी इस तरह का मौसम हो तब खुली जगह में जाने से बचना चाहिए। यदि अधिक बिजली की गर्जना हो रही हो तो पेड़ों या ऊंचे स्थानों से दूर रहें, झुक कर बैठ जाएं।