बर्फबारी के बीच गर्भवती को 12 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल, पढ़े पूरी खबर
VON NEWS: उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के राफियाबाद इलाके में बर्फबारी के चलते रास्ते बंद हो जाने से एक गर्भवती को 12 किलोमीटर पैदल स्ट्रेचर पर रखकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा। यहां गर्भवती ने बच्ची को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।
हमाम मारकूट के अब्दुल मजीद की पत्नी को स्ट्रेचर से भारी बर्फबारी के बीच ग्रामीण अस्पताल लेकर पहुंचे। महिला ने डांगीवाचा उप जिला अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया। उसकी हालत स्थिर है। हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ इंच ही बर्फबारी हुई थी, लेकिन प्रशासन ने किसी प्रकार की मदद नहीं की।