क्या बिग बॉस हाउस में एंट्री लेंगे राखी सावंत के पति रितेश? जानिए

नई दिल्ली,VON NEWS: ‘बिग बॉस 14’ में सबसे बड़ी एंटरटेनर बनकर ऊभरी राखी सावंत इन दिनों सबका ध्यान खींच रही हैं। राखी ‘बिग बॉस’ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। राखी शादीशुदा हैं ये बात तो सब जानते हैं, लेकिन उनके पति को आज तक किसी नें नहीं देखा। राखी के दोस्तों ने भी नहीं। लेकिन अब लग रहा है राखी के पति शायद बिग बॉस में आ सकते हैं।

कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर आज के एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है जिममें राखी अपने पति के बारे में अभिनव, रूबीना और सोनाली से बात करती नज़र आ रही हैं। राखी कह रही हैं कि उनके पति चाहें तो उनसे तलाक ले सकते हैं,क्योंकि पिछले डेढ साल से वो आए ही नहीं हैं। राखी कहती हैं कि मैंने उसे तीन बार बुलाया, लेकिन वो आया ही नहीं और राखी के दिल के अपने पति के लिए कोई फीलिंग नहीं है।

इसके बाद बिग बॉस राखी को कनफेशन रूम में बुलाते हैं और उनके पति के बारे में बात करते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि राखी कहती हैं, ‘ मैं चाहती हूं कि मेरा पति भी सबके सामने आए, मैं जब सबके पति को देखती हूं तो मुझे कुछ होने लगता है। क्यों न मैं रुबीना के पति को चुरा लूं।

मैं उसके पति को पूरी तरह से पटाना चाहती हूं। उसकी बॉडी बहुत है, जब भी कोई डांस का टास्क होतो आप मुझे और अभिनव को साथ में डालिएगा। उसकी बीवी तो उसके लिए लड़ती है उसकी दूसरी पत्नी भी लड़ेगी, सोच रही हूं उसे आईलव यू बोल दूं’।

आपको बता दें कि राखी सावंत के पति अब तक सामने नहीं आए हैं लेकिन अब वो आने के लिए तैयार हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में रितेश ने कहा, ‘मैं अपने स्वार्थी मकसद की वजह से अबतक सबके सामने नहीं आया। मैं स्वार्थी था कि मैंने अबतक राखी से अपनी शादी छुपाकर रखी, ये मेरी गलती थी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button