देश की सबसे दमदार एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन, 6 जनवरी को होगा लाॅन्च, जानें
नई दिल्ली,VON NEWS: देश में जब भी दमदार एसयूवी गाड़ियों का जिक्र होता है, तो टोयोटा की Fortuner का नाम सबसे पहले आता है। लंबे समय से मार्केट में मौजूद यह कार लोगों का खूब दिल जीत रही है। जिसका अब नया वर्जन कंपनी लाॅन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। बता दें, टोयोटा इंडिया 6 जनवरी को इसका रिफ्रेश्ड वर्जन लॉन्च करेगी।
जिसका कंपनी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक टीज़र भी साझा किया है। सामने आए टीजर में फॉर्च्यूनर के हेडलाइट देखी जा रही हैं। फिलहाल कंपनी ने इस कार की सिर्फ हेडलाइट को पेश किया है,
लेकिन इसकी बदौलत कार के डिजाइन के बारे में ज्यादा कुछ कह पाना मुश्किल है। फिर भी दावा किया जा रहा है कि यह कार नए हेडलाइट क्लस्टर के साथ आएगी। जिसके फॉग लाइट्स और इंडीकेटर को भी नई पोजिशनिंग मिलेगी।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि टोयोटा ने पहले ही कुछ दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में इस कार का नया संस्करण लॉन्च किया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत आने वाले संस्करण में क्या कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे।
रिपोर्ट की मानें तो कंपनी एक नया इस कार का एक नया वैरिएंट Fortuner Legender भी लॉन्च करेगी, जो स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में अधिक प्रीमियम वेरिएंट होगा।
नई फॉर्च्यूनर एक अपडेटेड फ्रंट फेशिया और साथ ही अपडेटेड इन्टिरियर्स के साथ आएगी। इस एसयूवी को स्टैंडर्ड आउटगोइंग मॉडल की तुलना में एक बड़ी ग्रिल दी जाएगी।
इसके साथ ही इसमें संशोधित डीआरएल एलईडी हेडलैम्प भी मिलता है। वहीं इसके इंडोनेशिया में पेश किए माॅडल में 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, उम्मीद है कि भारत में इस कार में 18 इंच के व्हील दिए जाएंगे। वहीं कार का लेगेंडर वर्जन 20 इंच के बड़े एलॉय व्हील के साथ लॉन्च हो सकता है।