कोरोना से उबरे लोगों को दोहरी सुरक्षा देगी वैक्सीन, जानें
मेरठ,VON NEWS: अगर आपको कोरोना हुआ था तो शरीर में एंटीबाडी बनने की वजह से वैक्सीन को ठुकरा मत देना। कोरोना वैक्सीन आपकी प्रतिरोधक क्षमता यानी एंटीबाडी टाइटर बढ़ाने के लिए बूस्टर डोज का काम करेगी। विशेषज्ञों ने साफ किया है कि संक्रमण से बनने वाली एंटीबाडी कम बन रही है। छह माह में खत्म भी हो सकती है, जबकि वैक्सीन से सालभर की सुरक्षा मिलेगी। ऐसे में सरकार ने वायरस की कड़ी तोडऩे के लिए हर व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाने का प्लान बनाया है
सीएमओ डा. अखिलेश मोहन का कहना है कि कोविशील्ड व कोवैक्सीन दोनों परखने के बाद ही लोगों को लगाई जा रही हैं। कोविशील्ड ने तीनों फेज का ट्रायल पूरा किया और 90 फीसद से ज्यादा कारगर मिली है। हालांकि, डाक्टर और हेल्थवर्कर वैक्सीन की गुणवत्ता पर असमंजस में भी हैं। इसी बीच, एम्स नई दिल्ली के डायरेक्टर डा. रणदीप गुलेरिया ने साफ किया है कि कोरोना संक्रमण के बाद कई लोगों में पर्याप्त एंटीबाडी टाइटर नहीं बन पाया है। जिन मरीजों में बना है, वो छह माह में खत्म हो सकता है। अगर शरीर में पर्याप्त एंटीबाडी उपलब्ध है, तब भी वैक्सीन बूस्टर डोज का काम करेगी। कई डाक्टरों का कहना है कि उन्हेंं कोरोना हो चुका है, ऐसे में शरीर में एंटीबाडी बनने से वैक्सीन की कोई जरूरत नहीं है।
– वैक्सीन लगने की जगह खुजली, लालिमा
– हल्का बुखार, सिर दर्द, कभी-कभार चक्कर