उर्मिला मातोंडकर की संपत्ति पर कंगना ने उठाया था सवाल, अब एक्ट्रेस ने कहा- पढ़िए पूरी खबर
VON NEWS: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत का पंगा मोड ऑन है और वो काफी समय से कई मशहूर हस्तियों को अपनी तीखी टिप्पणियों का निशाना बना रही हैं। पिछले काफी समय से कंगना के निशाने पर उर्मिला मातोंडकर रही हैं। हाल ही में उर्मिला ने एक नया ऑफिस खरीदा है जिसकी कीमत तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। उनके प्रॉपर्टी खरीदने को लेकर कंगना ने उन पर निशाना साधा था। वहीं अब कंगना को जवाब देने के लिए उर्मिला ने एक वीडियो जारी किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बता दें कि उर्मिला ने ये वीडियो शेयर करते हुए कंगना रणौत को टैग किया है। इस वीडियो को देखकर साफ तौर पर समझा जा सकता है कि ये उन्होंने खास कंगना को जवाब देने के लिए ही बनाया है। वीडियो में उर्मिला ने कंगना को एक मुलाकात का इंतजाम करने को कहा है। उर्मिला ने कहा कि इस मीटिंग में वो कार्यालय की खरीद के प्रमाण के लिए सभी दस्तावेजों के साथ मौजूद होंगी।
उर्मिला ने वीडियो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘आपके जो उच्च ख्याल हैं वो मैं सुन चुकी हूं, बल्कि पूरा देश सुन चुका है। आज पूरे देश के सामने मैं आपको बताना चाहती हूं कि जगह और समय का चयन आप करिए मैं सारे डॉक्यूमेंट लेकर पहुंच जाऊंगी। अपने 25-30 साल के करियर में मैंने जो पैसे कमाए उनसे मैंने फ्लैट और ऑफिस खरीदे। इन सभी के पेपर्स मैं आपको दिखाना चाहती हूं। मैंने जो फ्लैट खरीदा था वो राजनीति में आने से काफी पहले लिया था’।
उर्मिला सिर्फ यहीं तक नहीं रुकी और उन्होंने कंगना पर पलटवार कर दिया। राजनीति में कदम रख चुकी उर्मिला ने कंगना रणौत को मिली वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा को लेकर भी निशाना साथा। उन्होंने कहा कि, ‘बदले में मैं आपसे इतनी छोटी सी चीज चाहती हूं कि हम जैसे कई लाखों-करोड़ों टैक्सपेयरों के पैसों के बदले में आपको आपकी सरकार ने जो ‘वाई प्लस सिक्योरिटी दी’ है क्योंकि आपने उन्हें वादा किया था