कोरोना वायरस से निपटने के लिए अब होंडा की कारों पर भी होगा मास्क! जानें
नई दिल्ली,VON NEWS: कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया को अस्त-व्यस्त कर रखा है। बीते साल इस महामारी के चलते लाखों-करोड़ों लोगों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा और इसका कहर अब भी जारी है। ऑटो इंडस्ट्री पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ा था।
रिपोर्ट्स के मुताबकि कोरोना और सभी तरीके के वायरसिस से निपटने के लिए जापान की दिग्गज कार निर्माता कंपनी होंडा ने कार के लिए एक मास्क का तैयार किया है। कंपनी ने इसे Kurumaku नाम दिया है। यह एक स्पेशल और अतिरिक्त सुरक्षा लेयर है जो आपके कार के केबिन को खतरनाक वायरस से दूर रखता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जापान में होंडा द्वारा जारी किये गए एक प्रेस स्टेटमेंट में कहा गया कि Kurumaku को होंडा एक्सेस ने बनाया है जो कार के केबिन की हवा को पूरी तरह साफ रखता है और इसमें तेजी से 99.8 प्रतिशत वायरस मारने की क्षमता है।
हालांकि कई कंपनियां गाड़ी सर्विस सेंटर ले जाने पर उसे पूरी तरह सेनेटाइज़ करने के लिए कहती हैं जिससे वायरस आपकी कार से दूर रहे, लेकिन होंडा द्वारा किया गया ये डेवलेपमेंट अपने आप में एक काफी नया एक्सीपिरियमेंट है।
बता दें न सिर्फ कोरोना बल्कि ये सभी टाइप के वायरस से आपको सुरक्षित रखेगा। इसके अलावा इसमें जिंक फॉस्फेट केमिकल कनवर्जन ट्रीटमेंट का इस्तेमाल किया जाएगा जो आपकी कार को जंग लगने से भी बचाएगा और स्वच्छ वातावरण प्रदान करेगा। Kurumaku को एयर क्लीन फिल्टर के टॉप पर लगाया जाएगा। ऐसे में जब आपकी कार में हवा बहेगी तो ये मौजूद वायरस का खात्मा कर देगा।