जौनपुर में देर रात धू-धू कर संदिग्ध हाल में जल गई कार, पढ़े पूरा मामला
जौनपुर,VON NEWS: जफराबाद कस्बे के मोहल्ला शेखवाड़ा में स्थित हाजी हरमैन की दरगाह के पास रविवार की देर रात इंडियन गैस एजेंसी के पीछे पूर्व सभासद के भाई की कार संदिग्ध परिस्थितियों में धू धू कर जल गई। अन्य बड़ी घटना होने से बच गया। घनी आबादी के बीच में बीती रात घंटोंं तक कार जलती रही। पहिया तेज धमाके के साथ ब्लास्ट किया तो मोहल्ले में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने जब तक कार के आग पर काबू पाया, पूरी तरह से जल चुका था।
जानकारी के अनुसार पूर्व सभासद नेयाज के छोटे भाई शब्बीर उर्फ बबलू ने टाटा टिगोर गाड़ी सितंबर 2019 में अपने नाम से एक्सिस बैंक से सात लाख पचास हज़ार रुपये फाइनेंस कराया था।
गाड़ी पर अभी लगभग पांच लाख रुपए की किस्त बकाया थी। बताया कि वाहन का पूरा इंश्योरेंस था। मोहम्मद शब्बीर अपने निजी आवाज से लगभग 200 मीटर दूर गाड़ी को इंडियन गैस एजेंसी के पीछे पार्क किया हुआ था। बीती रात करीब 3:00 बजे गाड़ी में आग लग गई।
पास ही स्थित विद्युत प्रवाहित तार गाड़ी में सटा हुआ था, लिहाजा आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से गाड़ी में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम बोर में करीब 4:00 बजे मौके पर पहुंची।
पानी डालते ही करंट लगने का आभास होने लगा। फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी सावधानी के साथ आग बुझाया। गाड़ी में आग योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया प्रतीक हो रहा है। जाफराबाद थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संदिग्ध है। मामले की छानबीन की जा रही है।