सीरम इंस्टीट्यूट को मिली देश में कोविशील्ड वैक्सीन के उत्पादन की अनुमति, जानिए
नई दिल्ली,VON NEWS: ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआइ) ने आज सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ भारत(Serum Institute of India) की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड(Covishield) के उत्पादन को अनुमति दे दी।ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआइ) ने एक लिखित आदेश में सीरमको उसकी कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड(Covishield) के उत्पादन की अनुमति दी है।
गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी-एस्ट्राजेनेका ने विकसित किया है और सीरम इंस्टीट्यूट भारत में इसका उत्पादन कर रहा है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआइ) ने रविवार को इस वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है।
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने रविवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी। इस पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने रविवार को कहा कि वह भारतीय ड्रग रेगुलेटर से मंजूरी मिलने के बाद आने वाले हफ्तों में देश में कोविशिल्ड वैक्सीन को उतारने के लिए तैयार है।