हिमाचल फिर बर्फ से लकदक, तीन एनएच समेत 401 सड़कें बंद, 200 से ज्यादा बसें फंसीं!

VON NEWS: राजधानी शिमला और धर्मशाला के नड्डी में सीजन का पहला हिमपात सोलन के सुबाथू ने 25 और धर्मपुर ने 20 साल बाद ओढ़ी सफेद चादर बर्फ पर कार फिसलने से एक की मौत, अटल टनल रोहतांग और सोलंगनाला बंद प्रदेश भर में 344 ट्रांसफार्मर खराब, कई क्षेत्रों में बिजली-पानी ठप, चंबा-मंडी में तीन घर क्षतिग्रस्त विस्तार नए साल से पहले हिमाचल प्रदेश एक बार फिर बर्फ से लकदक हो गया है। रविवार रात को हिमाचल में भारी बर्फबारी और बारिश हुई है।

राजधानी शिमला, धर्मशाला के नड्डी और सोलन में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। सोलन के सुबाथू ने 25 जबकि धर्मपुर ने 20 साल बाद सफेद चादर ओढ़ी है। ताजा हिमपात से मनाली लेह, शिमला-नारकंडा-रामपुर, आनी-जलोड़ी जोत नेशनल हाईवे समेत 401 सड़कें यातायात के लिए ठप हो गई हैं। जिला चंबा में सबसे ज्यादा 150 सड़कें बंद हैं जबकि कुल्लू में 57, लाहौल स्पीति में 75, मंडी में 27, शिमला में 87 सड़कें अवरुद्ध हैं।

इनके अलावा भी छोटे-बड़े मार्ग यातायात के लिए ठप हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के 377 रूट प्रभावित हुए हैं जबकि 200 बसें आधे रास्ते में फंसी हुई हैं। प्रदेश भर में 344 ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं, जिससे कई इलाकों में बिजली नहीं है। चंबा के भरमौर, पांगी, तीसा व सलूणी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित है। बर्फबारी से चंबा में दो जबकि मंडी में एक घर क्षतिग्रस्त हो गया है। जिला कांगड़ा के मुल्थान के लाल मोड़ पर बर्फ पर कार फिसलने से एक की मौत हो गई है जबकि चार घायल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अटल टनल रोहतांग को भी सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। सोलंगनाला पर्यटन स्थल भी सैलानियों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button