देश में कोरोना से करीब 96 फीसद लोग हुए ठीक, पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: देश में कोरोना वायरस के हालात में सुधार हो रहा है। कोरोना वायरस मामलों की बात करें तो देश में अब तक करीब 96 फीसद लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामले भी लगातार कम हो रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20 हजार मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,550 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना से 286 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के अब तक 1 करोड़ 2 लाख 44 हजार 853 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 98 लाख 34 हजार 141 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में कोरोना के सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं। देश में कोरोना के फिलहाल 2 लाख 62 हजार 272 सक्रिय मामले बचे हैं। देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1 लाख 48 हजार 439 पहुंच गया है।
देश में कोरोना की रिकवरी दर में बढ़ोत्तरी हो रही है। देश में अब तक 96 फीसद लोग ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना से 26,572 लोग ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी दर 95.99% हो गई है।